छत्तीसगढ़

Kanker: 7 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका, सीसी रोड निर्माण कार्य में लगे थे वाहन, हथियारबंद माओवादियों ने आगजनी की वारदात को दिया अंजाम

पखांजुर। जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। देर शाम हथियारबंद नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि मातला ब से करमरी तक सीसी रोड का निर्माण हो रहा था। सड़क निर्माण कार्य में वाहन लगे हुए थे।  आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के हलईनार गांव की घटना है।

CG: देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे क्रम पर, सीएमआईई ने जारी किये आंकड़े: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 1.7 प्रतिशत, जबकि देश में 7.4 प्रतिशत

बता दें कि 4 मार्च को ग्राम कलमुच्चे में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने शनिवार घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र के दौरा किया था और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही जन चौपाल लगाया और लोगों से बातचीत की थी।

Related Articles

Back to top button