Kanker: पुलिस की कार्यवाही का डर भी नहीं…..अवैध शराब के धंधे में संलिप्तत था आरोपी, गिरफ्तार

देबाशीष बिस्वास@पखांजूर। (Kanker) कांकेर जिले के पंखाजूर पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध थाना पखांजूर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया है। सूचना प्राप्त हुई की पीव्ही नं. 129 निवासी देबु ढाली अपने मोटर सायकल से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। वह पहले भी अवैध शराब के धंधे में संलिप्त रहा है।
(Kanker) सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही पखांजूर पुलिस द्वारा किया गया। तस्दीक के दौरान आरोपी देबु ढाली के कब्जे से जरिकेन में 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
(Kanker) आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जप्त किया गया है थाना पखांजूर की कार्यवाही।