Kanker: 2 भालुओं में झड़प, घर के अंदर घुसकर झगड़ने लगे भालू, आधे घंटे से दूसरे घर में घूसा, फिर सड़क के रास्ते जंगल की ओर भागे

कांकेर। शहर के शिव नगर वार्ड में घर के आंगन में पहुंचकर 2 भालू झगड़ा करने लगे। ये देखकर लोगों ने उन्हें भगाने का प्रयास किया। मगर उन पर कोई असर नहीं हुआ दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। लोगों के काफी चिल्लाने के बाद उनमें से एक बाहर निकलने के लिए दीवार पर चढ़ गया। फिर अचानक दीवार से उतरकर वापस उस घर के पीछे वाले घर में चल गया। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
NH 130 को पार करते हुए हाथियों का दल कैमरे में कैद, सड़क के दोनों तरफ लगा लंबा जाम
आस-पास के लोगों के मुताबिक दोनों करीब आधे घंटे से घर के अंदर लड़ रहे थे। अचानक उनमें से एक बाहर भी आ गया तो दीवार फांदकर बाहर जाने का प्रयास करने लगा। फिर पता नहीं क्या हुआ कि वह वापस लौटा और उसी घर के पीछे वाले घर में घुस गया। इसके बाद वहां कुछ देर रहने के बाद गली में आ गया। इतने में दूसरा भालू भी वहां पर पहुंचा। बाद में दोनों सड़क के रास्ते से ही भागते-भागते जंगल की ओर चले गए।