धमतरी/बालोद। इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरी में 68 वर्षीय बुजुर्ग पिता की मौत उसके ही बेटे की बेरहमी से हुई पिटाई के कारण हो गई। मृतक का नाम लक्ष्मु सोरी है, जिन्हें गंभीर हालत में धमतरी जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, देर रात घर में पारिवारिक विवाद हुआ। नशे में धुत बेटा यशपाल सोरी अपने पिता पर टूट पड़ा और लात-घूंसों से इतनी बेरहमी से पिटाई की कि बुजुर्ग अधमरा हो गए। परिजन किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद जान नहीं बचाई जा सकी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी बेटे और पिता के बीच पहले भी विवाद होते रहे थे। कई बार मारपीट तक की नौबत आ चुकी थी। लेकिन इस बार शराब के नशे में यशपाल ने सारी हदें पार कर दीं और पिता को मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुरूर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि नशा और हिंसा किस हद तक रिश्तों को तोड़ सकती है। कलयुगी बेटे द्वारा पिता की हत्या ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है।