छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

Kabirdham: 27 गांवों के किसानों का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह, जानिए क्या है वजह


संजू गुप्ता@कबीरधाम. भारतीय किसान संघ के बैनर तले 27 गांवों के किसानों का सुतिया जलाशय के उलट में अनिश्चित कालीन जल सत्याग्रह कर रहे हैं. जिसमे पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रही है. पिछले कुछ वर्षों से इनकी एक ही मांग हैं. सिचाई के लिए पानी. किसान अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मंत्रियो तक आवेदन कर चुके हैं. साथ ही कई बार आंदोलन करने के बाद भी अब तक मांग पूरी नही हुई है.

27 गांवों के किसान का कहना हमें नहीं मिलता पानी

किसानों का आरोप है कि सुतिया पाठ जलाशय का पानी यहाँ के 27 गांवों के किसानों को न देकर बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्रों में नहर के माध्यम से भेजा जाता है. जबकि 27 गांव के किसानों को पानी नही मिलता. जिससे फसलों का नुकसान होता है. अब किसान आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर है. जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती तब जल सत्याग्रह का आंदोलन चलता रहेगा ।

Related Articles

Back to top button