छत्तीसगढ़क्राईमधमतरी

नवजात की मौत से उठा पर्दा, मां ही निकली हत्यारन, गिरफ्तार

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के बगौद गांव में एक दिन पहले नवजात की मौत से रहस्य का पर्दा हट गया है.  पुलिस ने बताया कि बच्चे की माँ ने ही उसकी हत्या कर लाश गांव के बाहर फेंक दी थी। कुरुद पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्चे की माँ को गिरफ्तार कर लिया है।  

दरअसल बीते मंगलवार को धनेश्वरी बंजारे नाम की महिला का 7 दिन के बच्चे की लाश गांव के बाहर लावारिस हालात में मिली। पूछताछ में धनेश्वरी ने पुलिस को बताया था कि रात में जब वो शौच के लिए गई थी, तभी कमरे के अंंदर पलंग पर सोया उसका बच्चा गायब हो गया। कुरुद थाना पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। परिजनों पर ही पुलिस को संदेह था। कड़ाई से पूछताछ में धनेश्वरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कोई मां अपने ही नवजात को मौत के घाट उतार दे ऐसी घटना हैरान करने वाली है। हत्या का कारण अभी भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस का मानना है कि धनेश्वरी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।।इसी कारण से उसने अपने ही बच्चे को मार डाला।।

Related Articles

Back to top button