Kabirdham: संदिग्ध अवस्था मे मिली अधेड़ की लाश, शव के पास से सल्फास की गोलियां बरामद, पुलिस जांच में जुटी

संजू गुप्ता@कवर्धा। संदिग्ध अवस्था मे अधेड़़ व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक का नाम नंदू निषाद निवासी रघ्घूपारा के रुप में हुई है। कवर्धा के शिवाजी कॉलोनी के नहर के पास लाश मिली है। हत्या है या आत्महत्या पुलिस छानबीन मे जुटी है । लाश के पास से अधिक मात्रा मे सल्फास की गोलियां बरामद की गई है। कवर्धा सीटी कोतवाली के शिवाजी कॉलोनी के पलरी नहर के पास का यह मामला हैं.

नहर के करीब मिली लाश

कवर्धा के शिवाजी कॉलोनी मे उस वक्त हड़कंप मच गया. जब लोगों ने नहर के करीब अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी सूचना मिलते ही सीटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाश की कपडे के चेक करने पर जेब से आधार कार्ड से मृतक की पहचान नंदू निषाद निवासी रध्धूपारा के रुप मे हुआ।

मौके से सल्फास की गोली बरामद

पुलिस ने परिजनों को संपर्क कर सूचना दिए और शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर छानबीन करने पर लाश के पास से अधिक मात्रा मे सल्फास गोली बरामद हुआ है। पुलिस मौत का कारण हत्या है या आत्महत्या मामले की छानबीन कर रही।

Exit mobile version