अबूझमाड़ में मारे गए 8 नक्सलियों के शव बरामद, मरने वालों में 4 महिला माओवादी भी शामिल

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ में मारे गए 8 नक्सलियों के शवों को दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय लाया गया। मारे गए 8 माओवादियों के साथ सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। मारे गए माओवादियों में चार महिला माओवादी और चार पुरुष माओवादी शामिल है।

साथ ही मारे गए माओवादियों के पास से 7 बंदूके एक 303 रायफल 315 बार बंदूक और भरमार सहित कुल 8 हथियार बरामद किया गया है। नारायणपुर दंतेवाड़ा , बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में माओवादियों के इंद्रावती एरिया कमेटी के बड़े लिडरो दीपक कमलाकार , सपना उर्फ सपनक्का , प्लांटुन नंबर का कमांडर मल्लेश सहित 50 से 60 शस्त्र माओवादियों की सूचना पर ऑपरेशन जल शक्ति लांच कर तीन जिलों के लगभग 800 जवानों को 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम 23 मई की सुबह तीनो जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंची, तब अबूझमाड़ के रेकावाया में माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। तो वही मुठभेड़ स्थल से वापसी के वक्त एसटीएफ के जवानों के साथ माओवादियों की फिर मुठभेड़ हुई और इस मूठभेड़ में एक महिला माओवादी को मार गिराने में एसटीएफ जवानों को सफलता मिली। इस तरह सुरक्षा बलों ने कुल 8 माओवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Exit mobile version