बीजापुर
Bijapur: अपहत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को माओवादियों ने किया रिहा, जनअदालत लगाकर 7 दिनों बाद रिहाई

दंतेश्वर कुमार @बीजापुर। (Bijapur) सात दिनों बाद आज जनअदालत से माओवादियों ने अपहत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को माओवादियों ने रिहा किया। रिहाई के दौरान इंजीनियर की धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा भी मौजूद थी।
(Bijapur) मीडिया के सामने इंजीनियर को रिहा किया गया। (Bijapur) सात दिनों से लगातार मीडिया और समाज के प्रमुख पत्नी के साथ मीडिया कर्मी लगातार जंगलो की खाक छान रहे थे।