छत्तीसगढ़

ADG जीपी सिंह की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस ने किया इंकार, निजी कारणों का दिया हवाला, किस कोर्ट में होगी सुनवाई चीफ जस्टिस करेंगे तय

रायपुर। आय से अधिक केस में गिरफ्तार निलंबित ADG जीपी सिंह मामले में हाईकोर्ट  के जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सुनवाई से इंकार कर दिया. इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया. अब इस याचिका की सुनवाई किस कोर्ट में होगी, इसका फैसला चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी करेंगे।

बता दे कि सोमवार को उनकी दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होनी थी। जस्टिस गौतम भादुड़ी की बेंच में यह केस लगा था. उन्होंने मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले ही कह दिया कि प्रकरण को दूसरे बेंच में रखा जाए.उनकी याचिका की सुनवाई किस बेंच में होगी, अब उनके चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी तय करेंगे।

Related Articles

Back to top button