छत्तीसगढ़
CG: तेंदूपत्ता प्रबंधकों के लिए भी न्याय, लघु वनोपज के सहकारी समिति के प्रबधकों का बढ़ाया गया मानदेय

रायपुर। प्राथमिक लघु वनोपज के सहकारी समिति के प्रबधकों के मासिक पारिश्रमिक के संबंध में वृद्धि की गई है। नए आदेश के मुताबिक मासिक परिश्रमिक में वृद्धि कर 12,500 से 20 हज़ार किए जाने की स्वीकृति कार्यकारी संचालक सह पंजीयक को आदेश जारी की गई है।