छत्तीसगढ़दुर्ग

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य, मरीजों के परिजन दर -दर भटकने को मजबूर

गोवर्धन सिन्हा@राजनादगांव। जूनियर डॉक्टर अपनी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आज से हड़ताल पर आ गए हैं। अपने बाह में काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं, अब कल से पूरी तरह से हड़ताल पर रहेंगे।

अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। जिससे डॉक्टरों के हड़ताल से मरीजों का उपचार नहीं होने से मरीज एवं उनके परिजन अस्पताल परिसर में हताश होकर दरबदर भटकते फिरते दिख रहे थे। कोई अपने पीड़ित परिजनों को उपचार कराने हॉस्पिटल लाया था, तो कोई अपने स्वास्थ्य समस्या के उपचार के लिए हॉस्पिटल आए थे। मगर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण उन्हें असुविधा हो रही हैं। यदि ऐसे ही हड़ताल चलते रहा तो हॉस्पिटल में मरीजों को आने वाले दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button