
नितिन@रायगढ़. बीते तीन दिन पहले शहर के स्वास्तिक विहार कालोनी निवासी 23 वर्षीय कामकाजी युवती काजल की नृशंस हत्या की खबर के बाद शहर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर शहरवासियों में जहां एक तरफ चिंता देखी जा रही है।
तो वहीं दूसरी घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी है। फिलहाल घटना को लेकर लोग अब सड़क पर उतरने लगे हैं। बीती शाम बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग अमर शहीद हेमू कालानी चौक पर जमा हुए। सभी ने शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकालकर मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पुलिस प्रशासन से यह मांग की, कि जितनी जल्दी हो सके मृतिका की हत्या करने वाले बेरहम कातिलों को पकड़ कर उन्हे उचित दंड दिलाए। ताकि शहर के लोगों का पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बना रहे।
वही आज सुबह करीब 11 बजे भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की दर्जनों सदस्यों ने आवश्यक बैठक आहूत की। बैठक में उन्होंने कांग्रेस सरकार के शासन काल में राज्य तथा शहर की निरंतर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। फिर सम्मानिय महिला सदस्यों ने एक साथ भाजपा कार्यालय से एस पी आफिस तक पैदल मार्च किया। यहां पहुंच कर उन्होंने ads एस पी लखन पटले को एक लिखित ज्ञापन सौपा और मामले को गंभीरता से लेते हुए काजल की हत्या में शामिल आरोपियों को यथाशीघ्र पकड़ने की मांग की। उनका कहना था कि घटना को बीते तीन दिन हो चुका है परंतु अभी तक पुलिस के हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंचे है। यह चिंता का विषय है। पूर्व विधायक लैलुगा श्रीमती सुनीति राठिया ने कहा कि आज जिले में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए है कि दिन दहाड़े घर घुसकर युवती के साथ न केवल दुर्व्यवहार कर लेते बल्कि उसकी निर्ममता से हत्या भी कर देते है। जैसे उन्हे पुलिस और का डर ही नहीं रहा हो।