ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सूदखोर तोमर के घर कवरेज करने गए पत्रकारों से बदसलूकी, कैमरा तोड़ा गया; शुभ्रा तोमर और महिला वकील हिरासत में

रायपुर। रायपुर के चर्चित सूदखोर तोमर ब्रदर्स अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर और उनके साथ मौजूद कथित महिला वकील संगीता सिंह को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। दोनों से तोमर ब्रदर्स की लोकेशन को लेकर पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित तोमर ब्रदर्स के घर के बाहर कुछ पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान कथित महिला वकील संगीता सिंह ने कैमरा बंद करने की बात कही और विवाद हो गया। आरोप है कि महिला वकील ने कैमरा तोड़ने और छीनने की कोशिश की। इसके बाद पत्रकारों से झूमाझटकी और अभद्र व्यवहार किया गया। आपको बता दे कि, बीते दिनों की कार्रवाई में 40 करोड़ की रजिस्ट्री, 3.5 करोड़ का सोना, 10 लाख की चांदी, चेकबुक और बैंक पासबुक जब्त की गई हैं।

वहीं, कारोबारी रविंदर सिंह और ऋषभ सिंह के यहां से 150 से अधिक रजिस्ट्री, 8 लाख नकद, और आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसके पहले 3 जून को हुई कार्रवाई में भी 35 लाख नकद, बीएमडब्ल्यू और अन्य दस्तावेजों की बरामदगी हुई थी। अब तक 120 से ज्यादा इकरारनामे, दर्जनों ब्लैंक चेक और रजिस्ट्री जब्त की जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button