खून से लथपथ हालत में मिला पत्रकार का शव, पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के चनवारीडांड में फॉरेस्ट डिपो के पास एक पत्रकार की खून से लथपथ हालत में शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस के साथ मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, चनवारीडांड फॉरेस्ट डिपो के पास मौहारीपारा सुबह आसपास के लोगों ने युवक का शव देखा. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर मनेंद्रगढ़ टीआई अमित कृष्ण कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था. युवक की शिनाख्त रईस अहमद उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक पेशे से पत्रकार था. मृतक रईस अपनी तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था. मामले में आशंका जताई जा रही है कि घर में ही युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Exit mobile version