
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। नशे की हालत में ASI राहगीरों से बदतमीजी और गालीगलौज कर रहा है। ASI का नाम सोमनाथ ठाकुर है। जो कि बीजापुर कोतवाली में पदस्थ है। ASI का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में एसपी का कहना है कि जांच के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए ASI को निलंबित किया गया है।