Chhattisgarh

अवैध खनिज परिवहन पर संयुक्त टीम ने लिया एक्शन, 10 गाड़ियां जब्त

मुंगेली। जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन की बढ़ती शिकायतों के बाद खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सरगांव क्षेत्र में छापेमारी कर एक हाइवा और 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

सूचना मिलने पर टीम ने सरगांव क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान एक हाइवा (सीजी 11-बीई-3111) और 10 ट्रैक्टर (सीजी 11-एआर-8703, सीजी 28-एच-9967, सीजी 28-एल-7426, सोनालिका सोल्ड, सीजी 10-डी-6248, सीजी 28-ई-3654, सीजी 31-ए-2866, सीजी 10-बीआर-3337, सीजी 28-आर-1706, सीजी 28-पी-2690) अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए।

सभी वाहनों को मौके पर ही रोककर जब्त कर लिया गया। अब इन सभी वाहनों को सरगांव थाना में पुलिस की हिरासत में रखा गया है और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है। इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button