
नितिन@रायगढ़. नगर कोतवाल सीटी कोतवाली सनीप रात्रे से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर साइबर और सीटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने देर शाम बड़ी छापा मार कार्यवाही की है। टीम ने सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चार अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए न केवल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके पास अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे हुए शराब की जप्ती भी की है।
नगर कोतवाल नें बताया कि इस कार्यवाही में 15 बीयर 31 मसाला 25 सादा शराब की जप्ती की गई थी।। वही शराब की उक्त खेप के साथ पकड़े गए आरोपियो का नाम नकुल विश्वकर्मा,हेमा खूंटे,हेमकुमार और ,सुरेंद्र कुमार बताया।। आपने पकड़े गए आरोपियों में से तीन के विरुद्ध धारा 34/1 तथा एक के खिलाफ धारा 34/2 के तहत कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी।