छत्तीसगढ़बीजापुर

रि-इन्फोर्समेंट पार्टी ने 5 माओवादियों को किया गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं में रह चुके है शामिल

बीजापुर। जिले के कचीलवारी के जंगलों में हुए मुठभेड़ के दौरान रि-इन्फोर्समेंट पार्टी द्वारा विस्फोटक के साथ 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। 

डीआरजी बीजापुर की कार्यवाही में कमलू तेलम(DAKMS अध्यक्ष),पायकु तेलम(DAKMS सदस्य ), बुधरू पूनेम(GPC सदस्य ), संतोष पूनेम (मिलिशिया प्लाटून सदस्य ), रामलाल तेलम (CNM सदस्य ) इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 5 किलोग्राम, व अन्य उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार माओवादी संतोष पूनेम बड़े तुंगाली में हुए IED ब्लास्ट की घटना में भी शामिल था ।

पकड़े गये 5 माओवादियों के विरूद्ध थाना जांगला एवं नैमेड़ में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है ।

Related Articles

छत्तीसगढ़बीजापुर

रि-इन्फोर्समेंट पार्टी ने 5 माओवादियों को किया गिरफ्तार, कई बड़ी घटनाओं में रह चुके है शामिल

बीजापुर। जिले के कचीलवारी के जंगलों में हुए मुठभेड़ के दौरान रि-इन्फोर्समेंट पार्टी द्वारा विस्फोटक के साथ 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। 

डीआरजी बीजापुर की कार्यवाही में कमलू तेलम(DAKMS अध्यक्ष),पायकु तेलम(DAKMS सदस्य ), बुधरू पूनेम(GPC सदस्य ), संतोष पूनेम (मिलिशिया प्लाटून सदस्य ), रामलाल तेलम (CNM सदस्य ) इनके कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 5 किलोग्राम, व अन्य उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार माओवादी संतोष पूनेम बड़े तुंगाली में हुए IED ब्लास्ट की घटना में भी शामिल था ।

पकड़े गये 5 माओवादियों के विरूद्ध थाना जांगला एवं नैमेड़ में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया है ।

Related Articles

Back to top button