
रायपुर। गुरुवार को भाजपा ने शहर के 70 वार्डों की समस्याओं को लेकर रायपुर नगर निगम का घेराव किया. घेराव के दौरान पुलिसकर्मियों और महिला डीएसपी के साथ भाजपाइयों की झूमाझटकी और मारपीट हुई. शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा. मामले में जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा की शिकायत पर राजधानी के कोतवाली थाना में 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मेयर और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी:
राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में व्याप्त सैकड़ों समस्याओं को लेकर गुरुवार को बीजेपी के भाजपा नेता निगम का घेराव करने पहुंचे.राजेश मूणत, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ भाजपा के अन्य पार्षद इस घेराव में शामिल हुए थे.