छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा झीरम मेमोरियल! रमन सिंह ने वीडियो किया शेयर, लिखा-मारे गये नेताओं का इससे बड़ा अपमान क्या होगा

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने 25 मई को जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम हिंसा की 9वीं बरसी पर शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया था. शहीदों की याद में यहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. झीरम घाटी के 32 शहीदों की याद में यह मेमोरियल बनाया गया था. अब इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार का दावा पूर्व CM ने किया है.

उन्होंने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि असंवेदनशीलता और बेशर्मी की पराकाष्ठा है! अभी कुछ दिन पहले ही भूपेश बघेल जी ने भेंट-मुलाकात में जिस झीरम मेमोरियल का लोकार्पण किया था, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। झीरम घाटी में मारे गये नेताओं का इससे बड़ा अपमान क्या होगा।

कुछ जगहों पर दिखी दरारें

34 करोड़ रुपये की लागत से बने झीरम मेमोरियल पर कुछ जगहों पर दरारें दिख रही है, जिसे ऊपर से सीमेंट लगाकर ढंका गया है. कुछ जगहों पर सफेद सीमेंट लगाकर मरम्मत का काम होता दिख रहा है. इस पोस्ट के बाद हड़कंप भी मच गया है.

Related Articles

Back to top button