किसानों की तरक्की, उनकी बेहतरी का काम बीजेपी ने किया : अरुण साव

रायपुर। केंद्रीय मंत्री मंडाविया के दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है।
चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया का आगमन हुआ है। विभिन्न स्तर की बैठक होगी,आगे किस तरह से काम करेंगे। उसके लिए अलग अलग समूहों से चर्चा करेंगे,वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हैं।
किसानों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि किसानों की तरक्की, उनकी बेहतरी का काम बीजेपी ने किया। किसानों के काम को कांग्रेस ने हमेशा से उपेक्षित रखा। उनकी तरक्की के लिए उन्होंने कभी कोई काम नहीं किया। हम आगे भी उनकी बेहतरी के लिए काम करेंगे। हमारी तैयारी होगी, हम किसानो के लिए बेहतर काम करेंगे।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 18 घंटे काम करने के निर्देश को लेकर अरुण साव ने कहा कि पौने 5 साल से कांग्रेस की सरकार ने जनता को लूटने का काम किया। अब मुझे लगता है वो वही कह रहे कि 18 घंटे छत्तीसगढ़ की जनता को लूटे।