ChhattisgarhStateNews

ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, कार्टून कैरेक्टर बनकर आए चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर इलाके में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। इलाके की प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान संजय ज्वेलर्स को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के गहने चुराकर फरार हो गए। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोर पहचान छिपाने के लिए कार्टून कैरेक्टर की ड्रेस पहनकर आए थे।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। मस्तूरी थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

5 चोरों ने रची थी साजिश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वारदात को पांच चोरों ने मिलकर अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच में फिलहाल चार संदिग्धों की पुष्टि हुई है। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर अंदर घुसकर कीमती गहनों पर हाथ साफ किया। दुकान संचालक संजय सोनी ने बताया कि चोरी में करीब 2.50 लाख रुपये के जेवर गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button