ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सराफा कारोबारी से बस में 30 लाख की उठाईगिरी: टॉयलेट के लिए नीचे उतरा, 5 मिनट में कैश-चांदी लेकर फरार बदमाश

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सराफा कारोबारी से करीब 30 लाख रुपए की बड़ी उठाईगिरी का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने बस के भीतर रखे बैग से 29 लाख रुपए नकद और चांदी के सिक्के पार कर दिए। कारोबारी जगदलपुर से रायपुर जा रहा था, तभी रास्ते में यह वारदात हुई। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कारोबारी मोतीलाल जैन (73) जगदलपुर के रहने वाले हैं। उनकी मेन रोड पर अरिहंत ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वे 13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जगदलपुर पुराने बस स्टैंड से मनीष ट्रेवल्स की बस (CG 07 CK 9691) में लोवर सीट एल-19 पर सवार होकर रायपुर के लिए निकले थे। उनके बैग में करीब 29 लाख 6 हजार रुपए नकद और 328 ग्राम चांदी के सिक्के रखे हुए थे।

रात करीब 3:45 बजे बस कांकेर के पास नई मकड़ी ढाबा में रुकी। इसी दौरान कारोबारी टॉयलेट जाने के लिए बस से नीचे उतरे और बैग सीट पर ही छोड़ दिया। करीब 4-5 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि बैग की चैन खुली हुई है और अंदर रखा सफेद थैला गायब है, जिसमें कैश और चांदी के सिक्के थे। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया और बस में हंगामा हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी, बस स्टाफ और यात्रियों से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी बस के भीतर बैठे किसी यात्री ने की या किसी बाहरी व्यक्ति ने।

एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों का वेरिफिकेशन किया गया है। ड्राइवर, हेल्पर और यात्रियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button