रायपुर। रेल सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) ने मिलकर ट्रेन में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। यह मामला 3 अप्रैल का है, जब हिना पटेल नामक महिला गोंदिया से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान उनकी करीब 65 लाख रुपये की ज्वैलरी और 45 से 50 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपियों अब्दुल मन्नान और संतोष साव को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी राउरकेला के रहने वाले हैं। जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई कि दोनों आरोपी फर्जी नामों से टिकट बुक कर AC बोगियों में सफर करते थे। अब्दुल मन्नान “सुरेश कुमार” और संतोष “मो. सलीम” के नाम से यात्रा करते थे। उनके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।
चोरी की गई ज्वैलरी को आरोपियों ने कोलकाता में मात्र 11 लाख रुपये में बेच दिया था। इससे पुलिस को यह भी पता चला कि वे लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। रेल SP और उनकी टीम की सतर्कता व तकनीकी जांच की मदद से यह बड़ा खुलासा हुआ। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनके और भी साथी तो नहीं हैं।