छत्तीसगढ़

बोरियों में भरकर ले जा रहे थे पौने 3 करोड़ के जेवरात, पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा खेल

रायपुर। राजधानी के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार पास वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन में करोड़ों रूपये कीमत के चांदी को जप्त किया गया है। जप्त चांदी के जेवरात की कीमत 2.77 करोड़ से अधिक है।  तीनों व्यक्ति मूलत उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं।   व्यक्ति अवैध रूप से चार पहिया वाहन टाटा हैरियर क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 में चांदी का परिवहन कर रहे थे।एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है। 

 जानिए क्या है पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 को चेक करने हेतु रोकवाया गया, वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम संजय अग्रवाल, नाहर सिंह एवं रामकुमार सिंह निवासी आगरा उत्तर प्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग बैग एवं बोरी में चांदी के जेवरात रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पुष्टिकारक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों व्यक्तियों के पास रखंे *कुल 355 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग दो करोड़ सतहत्तर लाख रूपये* को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना कोतवाली में जप्त कर न्यायालय को सूचना दी जा रही है। 

व्यक्तियों का नाम -*

*01. संजय अग्रवाल पिता स्व. सूरज अग्रवाल उम्र 52 साल निवासी सीताराम कॉलोनी बलकेश्वरा थाना न्यू आगरा उत्तर प्रदेश।*

 2. नाहर सिंह पिता टूण्डा राम ठाकुर उम्र 47 साल निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश।*

 3. रामकुमार सिंह पिता शिवलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button