जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मिली राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

मुंबई: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

गोयल ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांगी थी। नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों कैंसर से पीड़िता हैं। मुंबई के रिलायंस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। नरेश गोयल बिना कोर्ट की अनुमति के मुंबई से बाहर नहीं जा सकते हैं।

इससे पहले तीन मई को सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं फरवरी में विशेष अदालत ने नरेश गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि उन्हें अपनी पसंद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने और इलाज करने की इजाजत दे दी गई थी।

Exit mobile version