देश - विदेश

2 नाइट क्लबों के पास सुबह-सुबह ब्लास्ट, बाइक सवार ने फेंके देसी बम

चंडीगढ़। मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका होने की खबर है. संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके. पहले कहा जा रहा था कि जिस क्लब को निशाना बनाकर विस्फोटक फेंका गया. वह क्लब रैपर बादशाह का था लेकिन पुलिस ने इससे अब इनकार कर दिया है.

कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

बादशाह के नाइट क्लब में नहीं हुआ है ब्लास्ट

इससे पहले खबर थी कि यह ब्लास्ट रैपर बादशाह के नाइट क्लब में हुआ है. लेकिन अब चंडीगढ़ पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह ब्लास्ट बादशाह के क्लब Seville में नहीं हुआ है बल्कि De.orra में हुआ है. De.orra के बगल में ही बादशाह का नाइट क्लब Seville है. पुलिस इसे बम भी नहीं कह रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से जूट की कुछ रस्सियां मिली हैं.

Related Articles

Back to top button