छत्तीसगढ़नारायणपुर

बम डिफ्यूज करते वक्त चपेट में आया जवान, आंखों में आई चोट, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाई IED 

नारायणपुर। छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने IED प्लांट कर रखी हुई है। सर्चिंग के दौरान जब जवान मौके पर पहुंचे तो BDS की टीम ने IED बरामद की।

जिसे मौके पर ही डिफ्यूज किया जा रहा था। डिफ्यूज कर वक्त जोर का धमाका हुआ और जिला बल का एक जवान ब्लास्ट की चपेट में आ गया। जवान की आंखों में चोटें आई हैं। फिलहाल घायल को मौके से निकालकर अस्पताल लाया जा रहा है। ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, जवान की स्थिति ठीक है। अस्पताल लाने के बाद और डॉक्टरों की जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि रेफर की स्थित में है या नहीं।

Related Articles

Back to top button