
जशपुर। जशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों से मारपीट का मामला सामने आया है। देर रात संसदीय सचिव यूडी मिंज और कलेक्टर रितेश अग्रवाल अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जब वे निरीक्षण से वापस लौट रहे थे तभी तभी काले रंग की शर्ट पहने एक युवक दौड़ता आया और डॉक्टर को पीछे से मारने लगा । पूरी घटना भी CCTV में कैद हो गई। इस मारपीट के बाद डॉ. महेश्वर माणिक और डॉ. नीतीश सोनवानी ने देर रात ही अपना इस्तीफा BMO को सौंप दिया। इसके बाद सुबह अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच को लेकर ADM के नेतृत्व में टीम का गठन किया है।
घटना का वीडियो डॉक्टरों ने किया वायरल
घटना का वीडियो भी डॉक्टरों ने वायरल किया है। इसके बाद सुबह सभी अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर दुलदुला थाने पहुंच गए हैं। वहां मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह काम पर नहीं लौंटेगे। फिलहाल अस्पताल में मरीज भी इसके चलते परेशान हो रहे हैं। विरोध के चलते अस्पताल में सुबह ओपीडी भी नहीं हो सकी है।