Chhattisgarh
		
	
	
Jaspur: आत्मानंद स्कूल में भर्ती के मामले में गिरी गाज , डीईओ एसएन पंडा निलंबित

जशपुर। (Jaspur) जिले में आत्मानन्द स्कूल में शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पंडा के ऊपर गाज गिरी है। राज्य शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए नए सिरे से भर्ती के आदेश जारी कर दिए हैं।
(Jaspur) स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव जनक कुमार की ओर से हस्ताक्षरित आदेश में उल्लेख है कि जशपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी प्रारंभिक जांच में उजागर हुई है। इसे देखते हुए DEO का निलंबन किया जाता है। (Jaspur) निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संभागीय संचालक का कार्यालय रहेगा।
 
				




