जशपुर

Jaspur: नाबालिग से गैंगरेप का मामला, 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक वैवाहिक समारोह से नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद छह बदमाशों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शर्मशार करने वाले इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आज तीन नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कल से ही जगह जगह छापेमारी का काम तेज कर दिया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आज तीन अपचारी सहित छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि रेड़े गांव मे विवाह समारोह आयोजित था। इसमें एक नाबालिग लड़की को जबरन उठा कर बदमाशों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था। बागबहार थाना पुलिस ने सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर जेल भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button