छत्तीसगढ़

Jaspur: चंगाई सभा का आयोजन, धर्म परिवर्तन के आरोप में उड़ीसा के पास्टर समेत 5 लोग गिरफ्तार, धर्म विशेष को लेकर की जा रही थी अनर्गल बातें

जशपुर। (Jaspur) छत्तीसगढ़ में धर्मपरिवर्तन को लेकर अक्सर विवाद सामने आ रहे हैं। अब नया मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव से सामने आया है। यहां पुलिस ने ओड़िसा के पास्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक (Jaspur) पत्थलगांव के समीप कटंगजोर गांव में ईसाई समुदाय ने चंगाई सभा का बड़ा आयोजन किया था. जिसमें उड़ीसा ते पास्टर सिमोन खेस्स भी मौजूद थे। सभा के लिए दर्जनभर ग्रामीणों को आमंत्रण भेजा गया था। सभा में धर्म विशेष को लेकर अनर्गल बाते की जा रही थी। जिसकी सूचना गांव के युवकों ने पुलिस को दी।

CRPF हवलदार के घर लगी आग, 13 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, मौके पर पहुंची पुलिस

(Jaspur) पुलिस अधिकारी और न्यायिक मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पहुंचे। चंगाई सभा में तनाव के माहौल की शिकायत सही पाए जाने पर पास्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर आईपीसी की धारा 295 और  4-धर्म स्वतंत्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।  

Related Articles

Back to top button