पत्थलगांव। जिले के पत्थलगांव के बिलाइटांगर इलाके के वार्ड नंबर 11 में रहने वाला 25 साल का रिजवान शराब के नशे में बहन को वीडियो कॉल कर सामने ही फांसी के फंदे पर चढ़ गया। बहन वीडियो कॉल पर देखती रही। गुरुवार को नशे की हालत में रिजवान ने सुसाइड की धमकी देते हुए अपनी बहन को वीडियो कॉल किया था और उसके बाद यह घटना हुई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक रिजवान के पिता कासिम को रायपुर जाना था। शराब के नशे में ही रिजवान ने अपने पिता को बस स्टैंड तक छोड़ा इसके बाद घर लौटने लगा। घर आकर कुछ ही देर बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि क्या आप रायपुर पहुंच गए, बेसुध होने की वजह से पिता को गुस्सा आया और उन्होंने बेटे को डपट लगाई। इस बात से दुखी होकर रिजवान ने अपनी बहन को वीडियो कॉल किया उसे भी कहा कि पिता ने उसे डांटा।
मौत की खबर सुनकर बीच रास्ते से रिजवान के पिता लौटे। 5 बहनों का रिजवान इकलौता बेटा था। रिजवान किराने की दुकान भी चलाता था। परिजनों ने किसी प्रकार के तनाव और पैसों की दिक्कत जैसी बातों से भी इंकार किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों से इस घटना क्रम के बारे में बयान लिए जाएंगे, पोस्टमार्टम से भी मौत के कारणों का पता लगेगा।