Jaspur: करोड़ों का चूना लगाने वाला दूसरा डायरेक्टर भी गिरफ्तार, पुलिस ने रायपुर से पकड़ा, लगातार हो रही कार्रवाई से मचा हड़कंप

जशपुर। (Jaspur) दोगुना रकम करने का झांसा देकर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले CG CHIT FUND कंपनी के दूसरे डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेन्द्र सिंह को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है. जो कि बिहार का रहने वाला हैं. 712 लोगों को उसने लाखों का चूना लगाया है.  बता दें कि मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Chhattisgarh: 2020 के चयनित 667 अभ्यर्थियों का सर्विस अलोकेशन, 381वीं रैंक पाने वाले छत्तीसगढ़ लेनिन वत्सल टोप्पो बने IAS, पीएससी में 9 वीं रैंक लाने वाले आकाश शुक्ला को बने IPS

(Jaspur) इधर पुलिस ने जमाकर्ताओं की रकम को वापस दिलाने के लिए अब उनकी संपत्ति की छानबीन की जाएगी. जिसको जल्द कुर्क कर रकम को वापस दिया जाएगा. (Jaspur) चिटफंड कंपनी से ठगी का शिकार लोगों का मानना है कि उनको रकम वापस मिल जाएगा.

Exit mobile version