छत्तीसगढ़

Jaspur: प्रशासन ने धान तस्करों पर कंसा शिकंजा, 19 बोरी अवैध धान जब्त, पुलिस विभाग और राजस्व की संयुक्त की कार्रवाई

जशपुर। (Jaspur) धान खरीदी शुरू होने वाले हैं. जिसके बाद दलाल और धान माफिया दूसरे किसानों के खातों में अवैध धान खपाने की फिराक में हैं. परंतु प्रशासन लगातार जांच कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रहा है। जिला जशपुर के राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।(Jaspur)इस दौरान दुलदुला ब्लॉक के ग्राम नॉनपानी मे झारखंड का 19 बोरी अवैध धान जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button