Jaspur: मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर किया हमला, बदहवाश होकर मौके पर हुआ बेहोश, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सुबह हो गई मौत

जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गांव सारसमार में युवक पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों का एक झुंड गांव के हैंडपंप के पास पानी पीने उतरा था। उसी दौरान 45 वर्षीय मुखित कुम्हार वहां से गुजरा। तभी मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला बोल दिया। बदहवाश होकर युवक चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। फिर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। इधर पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।