Chhattisgarh

सूरजपुर में चलती बाइक में लगी आग, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

सूरजपुर। सूरजपुर के रिंग रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। बाइक पर सवार तुलेश्वर जायसवाल और उनका साथी बिहारपुर से सूरजपुर की ओर जा रहे थे।

जैसे ही बाइक में आग लगी, दोनों ने तुरंत गाड़ी को किनारे रोका और कूदकर जान बचाई। कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। अच्छी बात यह रही कि दोनों युवक सुरक्षित हैं। मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर भी जमा हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button