जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को: 5350 मीटर की ऊंचाई पर ट्रैकिंग, रॉक और आइस क्लाइंबिंग का रोमांचक अनुभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में जशपुर के पर्वतारोहियों ने 5350 मीटर ऊंचाई तक सफल आरोहण कर अद्भुत साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। अभियान के दौरान दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिले के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में इन पर्वतारोहियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। उन्होंने युवाओं के साहस, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि “जशपुर के युवाओं ने यह साबित किया है कि मजबूत इच्छाशक्ति और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।”
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस अभियान से न केवल जशपुर बल्कि पूरे प्रदेश के आदिवासी युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामूहिक भावना और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं।
यह दल जिला प्रशासन जशपुर के सहयोग से सितंबर माह में रवाना हुआ था। पर्वतारोहियों ने मुख्यमंत्री और शासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के समर्थन से ही उन्हें इस अभियान में भाग लेने का अवसर मिला। उन्होंने साझा किया कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने टीमवर्क, धैर्य और साहस का वास्तविक अनुभव प्राप्त किया।
जनजातीय हिमालय पर्वतारोहण अभियान 2025 स्थानीय प्रशिक्षण पहल के रूप में शुरू होकर एक सशक्त मिशन में बदला। इस पहल ने न केवल युवाओं के भीतर रोमांच और आत्मविश्वास जगाया बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।



