जशपुर नगर को मिली 63 करोड़ से अधिक की विकास सौगात

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के गांवों और शहरों में विकास कार्यों के लिए लगातार राशि जारी की जा रही है। इसी कड़ी में आज जशपुर नगर में 63 करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।
इन कार्यों में नगर के प्रमुख स्थल जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण और उन्नयन कार्य का शुभारंभ भी किया गया है। इस कदम से शहर की छवि में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, भा.ज.पा जिलाध्यक्ष भरत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, और उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरकार द्वारा किए जा रहे इन विकास कार्यों से जशपुर जिले में बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सेवाएं बेहतर होंगी, जिससे स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा।