माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट के जरिए युवा भर रहे हैं खुले आसमान में उड़ान

जशपुर। जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे में वर्तमान में एयर एनसीसी का फ्लाइंग ट्रेनिंग चल रही है। इस प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्स को छोटे हवाई जहाज से उड़ान भरने, रनवे पर लैंड करने, और विमान के कॉकपिट समेत हर हिस्से और विमान के नियंत्रण के बारे में बेसिक जानकारी दी जा रही है।

विंग कमांडर वी.के. साहू के अनुसार, 7 मार्च से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षु कैडेट्स भाग ले रहे हैं, और इस माह के अंत तक 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर के बैनर तले यह प्रक्रिया जारी रहेगी। एयर एनसीसी के तहत 2-सीटर माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट से जशपुर के खुले आसमान में उड़ान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विंग कमांडर साहू ने बताया कि यह प्रशिक्षण एयर फोर्स और एविएशन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि खुद वे लाखौली (बसना) के निवासी हैं और उन्होंने भी एनसीसी कैडेट्स के रूप में ही उड़ान भरना शुरू किया था, जो बाद में उनके करियर में सहायक सिद्ध हुआ।

इस प्रशिक्षण को रायपुर के माना एयरपोर्ट से जशपुर शिफ्ट किया गया, क्योंकि वहां एयर ट्रैफिक की अधिकता के कारण कैडेट्स को उड़ान में कठिनाई हो रही थी। जशपुर के शांत वातावरण और उपयुक्त रनवे ने इसे एक आदर्श स्थान बना दिया है। जशपुर के उपर उड़ान का अनुभव अनूठा है। यह माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट एक घंटे में 13 लीटर ईंधन खर्च करता है, और इसे 20,000 फुट की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है, हालांकि फिलहाल कैडेट्स को 1000 फुट की ऊंचाई पर ही उड़ान सिखाई जा रही है।

एनसीसी कैडेट्स वंश कुमार, एसआर साहू, अंजू सिन्हा, बिपाशा परिहार और सिमरन साहू ने बताया कि जशपुर की शांत हवा में पायलट के बगल में उड़ान का अनुभव बेहद खास है। इस प्रशिक्षण की सफलता के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, शिक्षा सचिव और जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास का आभार व्यक्त किया गया है, जिनके प्रयासों से जशपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया।

Exit mobile version