छत्तीसगढ़

भेंट मुलाकात: मुंगेली विधानसभा : जरहागांव को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, खुलेगा का नया कॉलेज

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव में आमजनों से संवाद किया। उन्होंने इस दौरान जरहागांव को नगर पंचायत का दर्जा और मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव में नया कॉलेज खोलने सहित अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 33 करोड़ 12 लाख रूपए के 18 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 31 करोड़ 35 लाख रूपए के शिलान्यास कार्य तथा एक करोड़ 67 लाख रूपए के लोकार्पण कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष  लेखनी चंद्राकर सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button