जांजगीर-चांपा

Janjgir: नहीं आता था युवक को तैरने, फिर भी गहरे पानी में उतरा, अब रेस्क्यू टीम कर रही तलाश, पढ़िए

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir) जिले के चन्द्रपुर दरहाघाट पर नहाने के लिए उतरे दो युवकों में से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को तैरने नहीं आता था। इसके बावजूद दो युवक गहरे पानी में उतर गए। इस हादसे में 1 युवक लापता है, वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक(Janjgir)  मध्यप्रदेश के रहने वाले 8 से 10 युवक आज घूमने के लिए चन्द्रपुर पहुंचे थे। नहाने के लिए घाट पर गए थे। लेकिन नहाते- नहाते नदी की गहराई में उतर गए, और महानदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों युवकों को रस्सी की सहायता से खीच कर बाहर निकलने की कोशिश की गई। जिसमें एक युवक को बचा लिया गया। हालांकि दूसरा युवक नदी की तेज बहाव में बह गया। (Janjgir) लापता (20) वर्षीय युवक एमपी का रहने वाला है। रेस्क्यू टीम महानदी में बहे युवक की तलाश में जुटी है।

National: नहीं रहे ये दिग्गज नेता, सियासी गलियारे में शोक की लहर, लालू ने ट्वीट कर जताया दुख

दोस्तों ने बताया की नहीं आता था तैरने

लापता युवक के दोस्त ने बताया कि महानदी में 2 युवक नहा रहे थे। लेकिन नहाते वक्त अचानक बहने लगे। दोनों को तैरना नहीं आता था। एक को बचा लिया गया है। जबकि दूसरे युवक की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी है।

Related Articles

Back to top button