छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

Janjgir: स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, प्राइमरी स्कूल की मासूम छात्राओं से करता था छेड़खानी

जीवन पटेल@जांजगीर। अच्छे बुरे का ज्ञान कराने वाले शिक्षक ने ही हैवानियत की सभी सीमाएं लांघी और शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ कर प्रताड़ित जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे डाला।

पूरा मामला जांजगीर चाम्पा जिले के जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत झरप के शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां पदस्थ शिक्षक राघवेंद्र तिवारी द्वारा मासूम छत्राओं से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। लगातार शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्राओं ने अपने पालकों से शिकायत की। जिस पर पालकों, सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के सहायक कलेक्टर, एसडीएम सक्ती, डीईओ सक्ती, डभरा एसडीओपी, जांजगीर एसडीपीओ, बीईओ जैजैपुर, नायब तहसीलदार हसौद, थाना प्रभारी हसौद अपने दलबल के साथ पूरी टीम स्कूल पहुंचकर पीड़ित मासूम छात्राओं एवं पालकों से मिलकर जानकारी ली।

शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर हसौद थाना लाया गया। जहाँ आरोपी शिक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button