Janjgir: भाभी ने लेट से दिया खाना, तो नाराज देवर ने कर दी हत्या
प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। जिले के बिलाईगढ़ के सरसिंवा थाना अंतर्गत मनपसार में एक महिला की हत्या हो गई .बताया जा रहा मामूली बात को लेकर देवर ने अपने ही भाभी की निर्मम हत्या कर दी।
गौरतलब बिलाईगढ़ एसडीओपी संजय तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात आरोपी देवर खुशराम टांडेल ने नशे के हालात में घर पहुंचा और अपनी भाभी केवरा बाई से खाना माँगा लेकिन मृतिका अपने कमरे में फोन पर बात कर रही थी जिसके वजह देवर को खाना देने में लेट हो गई । जिससे देवर आग बबूला हो गया और दरवाजा में लगे लकड़ी के बेड़ी से अपने भाभी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मृतिका का जमीन पर गिर पड़ी। वही घर में मौजूद अन्य लोगों तथा आस-पड़ोस की मदद से मृतिका को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया .जहां केवरा बाई ने दम तोड़ दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सरसीवा पुलिस और एसडीओपी संजय तिवारी मौके पर पहुँचा और आरोपी देवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है . हालाकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किस बातों को लेकर यह घटना हुई हैं।