जांजगीर-चांपा

Janjgir: खाना बनाते वक्त घर में लगी आग, धूं-धूं कर जल उठा पूरा मकान, मचा तहलका, देखिए Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir) जिले के ब्लॉक डभरा के ग्राम सकराली में खाना बनाते वक्त घर में आग लग गई। आग ने पूरे घर को अपने चपेट में लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया।

(Janjgir) जानकारी के मुताबिकस सकराली निवासी बजरंग श्रीवास के यहां दशगात्र का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए घर के आंगन में चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। खाना बनाते वक्त चूल्हे से उठ रही लपटों की चिंगारी छत पर रखे पैरा तक पहुंच गई। जिससे पैरा में आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरा मकान जलकर खाक हो गया।

Bijapur में नक्सलियों ने रेंजर की हत्या, नेता प्रतिपक्ष ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- अत्यंत दुःखद,निंदनीय और कायराना हरकत
ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया प्रयास

(Janjgir) घर से आग की लपटों को उठता देख आसपास के लोग दौड़कर आए। आग पर काबू पानी के लिए तालाब में मोटर लगाकर पाइप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पुलिस वाहन टीम को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button