Janjgir: फलों की 3 अस्थाई दुकानों में लगी आग, आगजनी से दुकानें जलकर हुई खाक, दमकलकर्मी ने जब पानी डाला तो अंदर सो रहा दुकानदार बाहर भागा

जांजगीर-चांपा।  नगर के खुरदा रोड स्थित महाराणा प्रताप बस स्टैंड परिसर में फलों की अस्थाई दुकानों में रविवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच आग लग गई। दुकानों से आग की लपटी उठती देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और डायल-112 को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंची और उसने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। तीनों दुकानें फल की थीं।

Minister goutham reddy passes away: मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल का उम्र में ली अंतिम सांस

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक दुकानदार अंदर ही सो रहा था। फायर कर्मियों ने जैसे ही पानी की बौछार मारी, वह अंदर से निकल कर तेजी से बाहर की ओर भागा। उसे आग की लपटों में बाहर भागते देख फायरकर्मी भी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस दुकानदार का पता लगाने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version