जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम कचंदा गांव का श्यामसुंदर कश्यप ने बीते दिन अपने ही गांव के एक बाप-बेटी के ऊपर बीच रास्ते पर राड से प्राणघातक हमला किया। फिर उसके बाद अपने छोटे भाई की पत्नि के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका विरोध करने पर उस पीड़िता महिला पर भी श्यामसुंदर कश्यप द्वारा प्राणघातक हमला किया।
इन दोनों घटना को अंजाम देने के बाद श्यामसुंदर कश्यप फरार हो गया। जिस मामले पर शिवरीनारायण पुलिस ने मृतक आरोपी श्यामसुंदर कश्यप के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 323 व धारा 376 दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ था कि उस आरोपी श्यामसुंदर कश्यप का मृत लाश अपने ही गांव कचंदा के चमरी तालाब, शनि देव मंदिर के पास नीम के पेड़ पर लटका मिला।