छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

म्यूज़िक सिंगर हत्या मामले में फरार 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

अनिल गुप्ता@दुर्ग। म्यूज़िक सिंगर हत्या मामले में फरार 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी शव को ठिकाने लगाने, शव को टुकड़े करने में शामिल थे। पुलिस ने तीनो आरोपियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। 6 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने म्यूजिक सिंगर की हत्या कर शव के 10 टुकड़े किए थे। मामले का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सुपेला क्षेत्र में म्यूजिशियन नीलेश डाहरे की हत्या मामले में फरार 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने म्यूजिशियन की बड़े ही बेहरमी से हत्या की थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक का रिश्ते में मामा था जो मृतक भांजा को रुपयों का लेनदेन के चलते मौत की घाट उतरकर उसके शव को 10 अलग अलग टुकड़े में काटकर नदी और जंगल में फेंक दिया था। पुलिस मोटिवेशन गैंग के 9 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वही एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से फरार बताया जा रहा है।

नीलेश डाहरे की बड़े ही बेरहमी से हत्या

1-7 अक्टूबर को स्मृति नगर में किराए से रहने वाले नीलेश डाहरे की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दरअसल मृतक नितेश ने आरोपी मामा मोंटू व वरुण से 1लाख 60 हजार रुपये उधार लिया था और साथ ही मोंटू का एक्टिवा गाड़ी भी अपने पास रखा हुआ था वापस मांगने पर पुलिस ने रिपोर्ट करने की धमकी देता था जिससे आहत होकर हरेंद्र ने अपने गैंग के लोगो को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी ने निलेश की हत्या करने की योजना बनाई। जिसके बाद योजना के तहत मोटीवेशन गैंग के मोंटू ने पहले मृतक का अपहरण कर उसे सिमगा के ग्राम कचकोन के एक नर्सरी में जाकर निलेश पर कुल्हाड़ी चाकू डंडे से हमला कर हत्या कर दिया। इसके बाद शव को आरोपी मनीष गायकवाड़ के घर में ले जाकर शव का 9 से 10 अलग अलग टुकड़ो में काटकर चार बोरो में भरकर शिवनाथ नदी और महानदी समेत पिथौरा के पास जंगल में फेंक दिया गया था पुलिस ने इस हत्याकांड में पहले मोटिवेशन गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिसमे अमरजीत उर्फ मोंटू, हरेन्द्र उर्फ फोकली,वरुण सोनकर,भोजराम निषाद,मनीष राव गायकवाड, भूपत साहू शामिल था और फरार आरोपियों की लगातार पातासाजी की जा रही थी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की फरार आरोपी हरीश निषाद गांव में घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर हरीश निषाद को गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर मृतक के मोबाइल को 35 फीट कुआं से बरामद किया और पुछताछ में 2 अन्य साथी अभिषेक एक्का और अभिषेक जंघेल को भी गिरफ्तार किया है।

हरीश निषाद के निशानदेही पर 35 फीट कुआं से बरामद

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हरीश निषाद,अभिषेक एक्का और अभिषेक जंघेल को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी में हरीश निषाद हत्या करने,शव को काटने में शामिल था वही मृतक के साथी अभिषेक एक्का और अभिषेक जंघेल शव को ठिकाने लगाने में अहम भूमिका निभाई है पुलिस ने हरीश निषाद के निशानदेही पर 35 फीट कुआं से बरामद किया है एक फरार आरोपी नईम की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button