जांजगीर-चांपा
Janjgir-Champa: रेत के नीचे महिला का शव, मचा हड़कंप, जब पहुंची पुलिस….फिर

जांजगीर चांपा। (Janjgir-Champa) हसदेव नदी के रेत घाट में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव रेत के नीचे दबा मिला। महिला के शव को रेत से बाहर खींचने का प्रयास आवारा कुत्ते कर रहे थे।
(Janjgir-Champa) रेत घाट घूमने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। (Janjgir-Champa) चांपा थाना क्षेत्र के हथनेवरा रेत घाट का मामला है।